जमशेदपुर के कलाकार अर्जुन दास ने 21 दिनों की कड़ी मेहनत करके ऑयल और एक्रेलिक का उपयोग कर स्वर्गीय शिबू सोरेन की शानदार पेंटिंग बनाई,
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अर्जुन दास से मिले, बातें की उनकी कला को समझा और आभार भी जताया। मौके पर उपस्थित मंत्री मंडल के सदस्यों ने भी अर्जुन के कला की तारीफ़ की।

अर्जुन की कला में इतनी जीवटता और गंभीरता है कि पिता के समर्पित एक पुत्र के व्यक्तित्व का एक बेहद भावुक पक्ष भी लोगों ने देखा। कई मिनटों तक वे पेंटिंग को निहारते रहे मानो बात करने की कोशिश कर रहे हों।
