जमशेदपुर के डिमना क्षेत्र स्थित मिर्जाडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कुल 21 गांवों के ग्राम प्रधान, मुखिया और सैकड़ों ग्रामीण डिमना चौक से पारंपरिक हथियारों के साथ पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने मांग की है की सभी गांव में सड़क का निर्माण हो और सभी विस्थापितों को विस्थापित प्रमाण पत्र जारी किया जाए साथ ही साथ हर तरह की मूलभूत सुख सुविधा उन्हें दी जाए।
