जमशेदपुर। महालया के शुभ अवसर पर युवाओं की सामाजिक संस्था लक्ष्य फाउंडेशन ने सराहनीय पहल करते हुए जमशेदपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बसे सालबनी गांव के दिव्यांग युवक शिबू गिरी को ट्राइसाइकिल प्रदान की। 24 वर्षीय शिबू गिरी लंबे समय से चलने-फिरने में असमर्थ थे, जिसकी जानकारी फाउंडेशन के सदस्यों तक पहुंचते ही उन्होंने यह संकल्प लिया कि मां दुर्गा के आगमन के दिन उन्हें ट्राइसाइकिल देकर नया जीवन सौंपेंगे। संस्था के इस प्रयास से शिबू गिरी अब अपने व्यक्तिगत जीवन के कार्यों को आसानी से कर सकेंगे और आत्मनिर्भर बन पाएंगे। शिबू गिरी ने ट्राइसाइकिल मिलने के बाद खुशी जताई और कहा कि अब उन्हें दैनिक कार्यों में काफी सुविधा होगी।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक विश्वनाथ दत्ता ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके सम्मान व सुविधा को सुनिश्चित करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्व-त्योहार तभी सार्थक होते हैं जब हम खुशियाँ जरूरतमंदों के साथ साझा करें। इस अवसर पर सहसंस्थापक शिबू नंदी, रितेश सिन्हा, राहुल सिन्हा, तृषा दास, कमल घोष, मनोजित सिन्हा, अंकित शर्मा, राहुल रंजन, इंद्रनील दास और आरती कुमारी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। महालया के पावन दिन पर लक्ष्य फाउंडेशन का यह कदम पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
