शुक्रवार की रात उसे वक्त मुख्य बाजार साकची में हड़कंप मच गया जब चिरंजी लाल एंड संस के मालिक विशाल अग्रवाल पर उन्हीं के दुकान के पूर्व कर्मचारियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी जो की परसुडीह का रहने वाला है,उसे किसी वजह से निकाल दिया गया था और वह बकाया पैसा मांगने आया था। घायल विशाल अग्रवाल को TMH में इलाज के लिए ले जाया गया।
