लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के बजरमरी गांव में सोमवार को करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार दोनों सब्जी तोड़ने का काम कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद से पूरे गांव का माहौल गमगीन है और पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
