पश्चिम बंगाल बहरामपुर के खागरा श्मशान घाट दुर्गा पूजा समिति ने इस बार अपने 59वें दुर्गोत्सव को एक अनोखे थीम के साथ खास बना दिया है। आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार असीम पाल की बनाई डोनाल्ड ट्रंप के रूप में असुर की प्रतिमा है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। समिति के अनुसार, यह प्रतिमा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के बीच जटिल रिश्तों का प्रतीक है। आयोजकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को मित्र मानकर विदेश नीति में सहयोग किया, लेकिन उनके कदम भारत के हितों के विपरीत माने गए। इस भावना को ही प्रतिमा के माध्यम से व्यक्त किया गया है।
#Bahrampur #Khagra #WestBengal #DurgaPandal #DonaldTrump #HindiNews #LatestNews
