गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास गुरुवार को हुई तेज बारिश ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। बारिश के बीच एक मासूम बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए राहत अभियान चलाया तथा जेसीबी मशीन से नाले का स्लैब हटाकर बच्चे की खोजबीन शुरू की। हालांकि लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। नाले के तेज बहाव ने रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस घटना से पूरे शहर में चिंता और भय का माहौल है। लोग प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने और जल्द से जल्द बच्चे को सुरक्षित निकालने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस, स्थानीय लोग और राहत दल लगातार मिलकर बच्चे को ढूंढ़ने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
